प्रयागराज : पांच विषयों में पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारेंगे एआरपी
जासं,प्रयागराज: जिले के परिषदीय स्कूलों में पांच विषयों में पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने के लिए अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) रखे जाएंगे। एआरपी के चयन की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आवेदन मांगे गए हैं।
दरअसल, शासन ने एबीआरसी का पद समाप्त कर दिया है। उनकी जगह अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत एआरपी के चयन के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने एआरपी के चयन की कार्रवाई शुरू करा दी हैं। प्रत्येक ब्लॉकों में छह एआरपी रखे जाएंगे। इसमें से पांच एआरपी विषय विशेषज्ञ शिक्षक होंगे, जबकि एक एआरपी डायट मेंटर पदेन होंगे। एआरपी हंिदूी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए रखे जाएंगे। इनका मुख्य दायित्व अपने विषय से संबंधित शिक्षकों को सहयोग करना और बच्चों को पढ़ाना होगा। जिला समन्वयक प्रशिक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 11 नवंबर तक सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक से आवेदन भेज सकते हैं।
100 अंकों की होगी परीक्षा : चयन के लिए 100 अंकों की परीक्षा होगी। इसमें से 60 अंक लिखित परीक्षा, 30 अंक माइक्रो टीचिंग और शिक्षण प्रदर्शन एवं 10 अंक साक्षात्कार के होंगे।
अकादमिक रिसोर्स पर्सन के चयन के लिए मांगे गए आवेदन
’ संबंधित विषय में स्नातक उपाधि के साथ अध्यापक प्रशिक्षण योग्यता हो
’ प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में न्यूनतम पांच वर्ष का शिक्षण अनुभव हो
’ सेवानिवृत्त होने में कम से कम 10 वर्ष बाकी हो
’ किसी प्रकार की जांच न चल रही हो और न पूर्व में किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई हो
’ एआरपी का कार्यकाल एक वर्ष होगा। प्रत्येक वर्ष परफार्मेस के आधार पर जिला चयन समिति के अनुमोदन पर दो साल आगे के लिए नवीनीकरण किया जाएगा।
’ इस पद के लिए वेतन में कोई वृद्धि नहीं होगी। विद्यालयों के सहयोग के लिए प्रत्येक एआरपी को प्रतिमाह ढाई हजार रुपये वाहन भत्ता मिलेगा।