महराजगंज,(लक्ष्मीपुर) । प्रदेश में बढ़ती दैवी घटनाओं को देखते हुए जिलाआपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लक्ष्मीपुर आवासीय कस्तूरवा गांन्धी बालिका विद्यालय परिसर में कैम्प लगाकर बच्चियों को आपदा से बचने के टिप्स दिये। बताया गया कि एक प्रत्येक परिवार आपातकालीन किट हमेशा तैयार रखें। इसमें प्राथमिक चिकित्सा सामग्री, सूखे मेवे जो जल्दी खराब न हों, पानी शुद्ध करने वाली टिकिया, चादरें, बच्चे-बूढ़ों की जरूरत की चीजें, चाकू सहित उपयोगी औजार, बैटरी, टॉर्च, स्क्रू ड्राइवर, रस्सी, गोन्द वाले टेप और बैटरी से चलने वाला रेडियो शामिल हो।पवन शुक्ला की अगुवाई में शुक्रलार को लक्ष्मीपुर बा के परिसर में कैंप लगाकर बच्चियों को आपदा से निपटने में बरतने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया। शुक्ला ने बताया कि आपदा के दौरान अफरा-तफरी न मचाएं, शान्त रहें, अधिकारियों/प्राधिकृत स्रोतों के निर्देशों का पालन करें, अफवाहों पर ध्यान न दें। परिवार के लिए पहले से ही एक आपातकालीन योजना बनाएं और यह भी सुनिश्चित करें कि परिवार के हर सदस्य को इसकी जानकारी हो। घर से निकलने के दो रास्ते बनाएं। यह तय कर रखें कि अगर परिवार के लोग बिछड़ गए तो कहां मिलेंगे।
एक समान सम्पर्क व्यक्ति या परिवार का नाम तय कर लें। सुनिश्चित करें कि परिवार का हर सदस्य आपातकालीन सम्पर्क नम्बर जैसे कि पुलिस, अस्पताल, एम्बुलेंस, अग्निशमन सेवा, आतंक विरोधी दस्ते आदि के बारे में जाने और उसे यह भी मालूम हो कि इन्हें मदद के लिए कैसे बुलाया जाता है। परिचय वाले कागजात, वित्तीय दस्तावेज, जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट आदि एक स्थान पर सुलभ रखें। यह भी उपयुक्त होगा कि ऐसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की प्रमाणित फोटो प्रतियां किसी वैकल्पिक स्थान पर अथवा भरोसेमन्द मित्र,सम्बन्धी के लोगो के साथ मिलकर रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्डेन वंदना मिश्रा ने किया।इस दौरान अखिलेश सहित काफी संख्या शिक्षिका व बच्चिया मौजूद रही।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...