लखनऊ : समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्थापित न्याय पंचायत संसाधन केन्द्रों एवं ब्लाक संसाधन केन्द्रों के पुनर्गठन के सम्बन्ध में।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखनऊ
पत्रांक-एसएसए/
5774-75
/2019-20. दिनांक: 22.11.19
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी/नगर क्षेत्र अधिकारी, जनपद - लखनऊ
विषयः-समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्थापित न्याय पंचायत संसाधन केन्द्रों एवं ब्लाक संसाधन केन्द्रों के पुनर्गठन के सम्बन्ध में।
अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के शासनादेश संख्या 902/68-5-2019 बेसिक शिक्षा अनुभाग 5, लखनऊ, दिनांक 22.10.2011 के द्वारा पूर्व के शासनादेश संख्या 3903/79-5-2010-424/02 टी.सी. दिनांक 02.02.2011 को अवक्रमित करते हुए वर्तमान में कार्यरत ए०बी०आर० सी०तथा एवं एन०पी०आर०सी० को कार्यमुक्त कर उनके मूल विद्यालय में वापिस भेजने हेतु निर्देशित किया गया है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि तत्काल प्रभाव से वर्तमान में कार्यरत ए0बी0आर0सी0 तथा एन0पी0आर0सी0 को उनके दायित्व से कार्यमुक्त करते हुए उनके मूल विद्यालय में कक्षा शिक्षण हेतु वापिस भेजना तथा ए0बी0आर0सी0
व एन0पी0आर0सी0 (संकुल प्रभारी) के पदनाम से संचालित खातों के आहरण पर भी रोक लगाना सुनिश्चित करें।
(डॉ अमर कान्त सिंह)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
लखनऊ
पृ0सं0- एसएसए/ बेसिक शिक्षा/ /2019-20
दिनांक:-उक्तवत्
प्रतिलिपि-निम्नाकिंत को सादर सूचनार्थ
1. अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 लखनऊ।
2. महा निदेशक, स्कूल शिक्षा (डी0जी0एस0ई0) उ0प्र0 लखनऊ।
3. निदेशक, राज्य परियोजना निदेशक, निशातगंज लखनऊ।
4. सचिव, बेसिक शिक्षा, उ0प्र0 शासन ।
5. शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश लखनऊ।
6. मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ।
7. मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक लखनऊ।
8. सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी एसएसए लखनऊ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
लखनऊ