इसमें से 71 शिक्षकों ने मन पसंद के अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पदस्थापन के लिए विकल्प भरा। इसके पहले अंग्रेजी के विशेषज्ञ 239 शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय पर ही पदस्थापित किया जा चुका है।
इस साल 112 परिषदीय विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम के लिए चयनित किया गया है। इन स्कूलों में अंग्रेजी के जानकार शिक्षकों की तैनाती के लिए शासन ने आवेदन मांगा था। जिसमें जिले भर के 1119 शिक्षकों ने आवेदन किया था। इसमें 224 शिक्षकों ने परीक्षा छोड़ दी थी। 895 में से 28 शिक्षक साक्षात्कार के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए थे। साक्षात्कार में कई शिक्षक शामिल ही नहीं हुए थे।
जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा नामित अधिकारियों की मौजूदगी में बीएसए जगदीश शुक्ल ने मंगलवार को अंग्रेजी माध्यम के चयनित छह ब्लाक परतावल, पनियरा, नौतनवा, धानी, लक्ष्मीपुर व बृजमनगंज के परिषदीय स्कूलों की सूची चस्पा कराया था। इसमें से इन्हीं ब्लाक के शिक्षकों को चयन के लिए हुए लिखित व साक्षात्कार में उत्तीर्ण शिक्षकों के मेरिट के आधार पर विकल्प भरने के लिए सिलसिलेवार बुलाया। चयनित शिक्षकों ने अपने सुगम वाले स्कूलों पर अपने पदस्थापन के लिए विकल्प भरा।
बुधवार को सदर, फरेंदा, नौतनवा, घुघली, सिसवा व मिठौरा क्षेत्र के अंगेजी माध्यम में चयनित शिक्षकों से विकल्प लिया जाएगा।
ब्लाक के अंदर ही हो रहा पदस्थापन
अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय विद्यालय में पदस्थापन के लिए चयन समिति के निर्देश पर ब्लाक के अंदर ही विकल्प भरने का मौका दिया गया। इससे कई चयनित शिक्षकों ने विकल्प नहीं भरा। उनकी कोशिश थी कि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थापन के माध्यम से वह घर के नजदीक आ जाएंगे। लेकिन ब्लाक के अंदर के ही स्कूलों का विकल्प भरने का मौका मिलने से कई शिक्षक मायूस दिखे।
---
अंग्रेजी माध्यम में चयनित परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के लिए लिखित परीक्षा व साक्षात्कार कराया गया था। इसमें चयनित शिक्षकों को पदस्थापन के लिए विकल्प भरने का मौका दिया गया। पहले दिन छह ब्लाक के शिक्षक आए। 71 ने विकल्प भरा है। दूसरे दिन शेष छह ब्लाक के चयनित शिक्षकों से विकल्प लिया जाएगा।
- जगदीश शुक्ल-बीएसए