महराजगंज : बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन संयुक्त खेल मेंसदर व पनियरा का दबदबा
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिला स्पोर्ट स्टेडियम में शुक्रवार को बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन संयुक्त खेल में सदर और पनियरा ब्लाक के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। कार्यक्रम के दूसरे दिन सदर बीईओ ओपी तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बहुमुखी प्रतिभाएं छिपी हुई हैं, जिन्हें निखारने व एक सुव्यवस्थित मंच देने के लिए विभाग द्वारा इस समारोह का आयोजन किया गया है। आज खेल के दौरान योगासन समेत सुलेख प्रतियोगिता, पीटी,बालक बालिका दौड़, बास्केट बाल,कबड्डी,समूह गायन,बैडमिंटन,लंबी कूद,मानचित्र निर्माण,लंबी व उंची कूद,बालीवाल आदि कार्यक्रम कराए गए। 200 व 400 मीटर दौड़ बालिका में जरीना व शिल्पा प्रथम ,महिमा व निशा द्वितीय जबकि शिल्पी व अनूपा तृत्तीय स्थान पर रहे।बास्केटबाल में पनियरा प्रथम,बैडमिंटन बालक व बालिका में सदर व फरेंदा प्रथम जबकि निचलौल व सदर द्वितीय रहे। कबड्डी बालक वर्ग में सदर प्रथम पनियरा ,द्वित्तीय ,बालिका में पनियरा प्रथम सदर द्वित्तीय, समूह गायन में निचलौल प्रथम व परतावल द्वितीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में मानचित्र निर्माण में फरेंदा के दीपक अश्विन व पनियरा के अलाउद्दीन ने बेहतर प्रदर्शन किया।
इस दौरान व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध निराला,बैजनाथ सिंह,अखिलेश पाठक, गिरिजेश पांडेय, शैलेश पांडेय, रामबचन, दीपक सिंह , प्रवीण सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करतीं छात्रएं ’ जागरण