गोरखपुर : शैक्षणिक स्तर जानने को हुई ग्रेडेड लर्निग परीक्षा
जंगल धूसड़, गोरखपुर : शासन के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में अव्यवस्थाओं के बीच लर्निग आउटकम आधारित स्कूल ग्रेडिंग की परीक्षा शुक्रवार को आयोजित हुई। गौरतलब है पूरे प्रदेश में एक साथ परिषदीय विद्यालयों में कक्षा पांच, छह, सात व आठ के छात्रों के लिए सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक ओएमआर शीट की सहायता से परीक्षा सम्पन्न हुई। हिन्दी, गणित, अंग्रेजी व पर्यावरणीय अध्ययन के (प्रत्येक विषय के लिए 10-10 प्रश्न) कुल 40 प्रश्नों के उत्तर के लिए चार विकल्पों में से किसी एक के गोले को पेन से भरना था)। प्रदेश स्तरीय परीक्षा के लिए जिले स्तर पर कंट्रोल रुम बनाया गया था। तहसील स्तर पर जोनल मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी तथा ब्लाक स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, सदस्य सचिव, पर्यवेक्षक के साथ ही केंद्र व्यवस्थापकों की भी तैनाती की गई थी। सदर तहसील अंतर्गत चरगांवा विकास खंड में 92 विद्यालयों के 1933 छात्रों, भटहट के 110 विद्यालय के 5008 छात्र, खोराबार के 106 स्कूल के 5008 विद्यार्थियों, नगर क्षेत्र के 79 विद्यालय के लिए 1933 व पिपराइच क्षेत्र के कुल 119 परिषदीय विद्यालयों के 5297 छात्रों ने परीक्षा दी है।