सिद्धार्थनगर : सामूहिक अवकाश लेकर धरने के लिए आज लखनऊ कूच करेंगे शिक्षक - जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी
इसके लिए सभी विकास क्षेत्रों से बस का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने, सभी परिषदीय विद्यालयों में प्रधानाध्यापक व कक्षा के अनुसार सहायक अध्यापकों की तैनाती करने, विद्यालयों में पूर्ण अवस्थापना सुविधा उपलब्ध कराने सहित कई मांगे शामिल हैं। धरने में जनपद के माध्यमिक शिक्षक भी प्रतिभाग करेंगे।
धरने को सफल बनाने के लिए मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित सिंहेश्वरी इंटर कालेज पर बैठक के दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष राम बेलास यादव ने कहा कि प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों के सम्बंध में समान कार्य का समान वेतन, शिक्षकों को चिकित्सीय सुविधा आदि समस्याओं को लेकर संघर्ष किया जा रहा है। सरकारों की शिक्षा विरोधी नीतियों के चलते गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए शिक्षक विभिन्न समस्याओं से घिरा है।