महराजगंज : अराजक तत्वों द्वारा विद्यालय के कई कमरों के फाटक व दरवाजों को तोड़कर चोरी किये जाने के प्रयास, बाउंड्री के अभाव में होती रहती हैं इस तरह की घटनाएं।
सेवा में,
श्रीमान् थानाध्यक्ष, कोल्हुई
जनपद- महराजगंज
विषय- कुछ अराजक तत्वों द्वारा विद्यालय के कई कमरों के फाटक व दरवाजों को तोड़कर चोरी किये जाने के प्रयास के सम्बन्ध में।
महोदय,
सादर आपको अवगत हो कि प्रा.वि. मुड़ली व पू.मा.विद्यालय मुड़ली, क्षेत्र- लक्ष्मीपुर, जनपद-महराजगंज आपके थानाक्षेत्र में अवस्थित है। आज दिनांक 26-11-2019 की शाम 6:30 के लगभग कुछ अराजक तत्वों द्वारा विद्यालय के दो कमरों व कार्यालय का फाटक, तोड़कर चोरी व लूट का प्रयास किया गया। पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है।
अत: आप महानुभाव से करबद्ध निवेदन है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में विद्यालय हित में उचित कार्यवाही करने की कृपा करेंं ।
प्रार्थी-
(संजय पटेल)
प्रधानाध्यापक
प्रा० वि० मुड़ली
वि० क्षेत्र-लक्ष्मीपुर,
जनपद - महराजगंज।
दिनांक: 26-11-2019
महराजगंज (लक्ष्मीपुर) । प्राथमिक और पूर्व मा0 विद्यालय मुड़ली, लक्ष्मीपुर का ताला तोड़कर अराजकतत्वों ने चोरी करने का प्रयास किया। चूंकि शाम के 6:30 का समय ही था इस कारण विद्यालय का कुछ नुकसान नहीं हुआ। गांव एक व्यक्ति ने प्रधानाध्यापक को बताया कि विद्यालय का फाटक टूटा हुआ है।
जानकारी पता चलने के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान को सूचित करने के बाद प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान और गांव के कई लोग विद्यालय पर आये वस्तु देखने के बाद थानाध्यक्ष कोल्हुई को सूचित किया । प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान सहित मौके पर उपस्थित लोगों का कहना था कि विद्यालय में बाउंड्री न होने के कारण अक्सर अराजकतत्वों द्वारा ऐसी घटनाएं विद्यालय में होती रहती हैं । जिससे विद्यालय के भौतिक वातावरण का नुकसान होता रहता है । प्रधानाध्यापक ने यह भी बताया है विभागीय ब्लाक अधिकारी बीईओ महोदय को इस घटना की जानकारी करा दी गयी है ।