सिद्धार्थनगर : संस्कारों से मिलती है बेहतर मंजिल
बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया। बच्चों को सोशल मीडिया के उपयोग में समझदारी बरतने को कहा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ¨प्रसिपल कामाख्या सिंह ने की। ¨प्रसिपल सिंह ने कहा कि कि नकारात्मक सोच के कारण कुछ लोग फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सएप,यू-ट्यूब और गुगल आदि साइट्स पर अपना कीमती वक्त बर्बाद करते हैं। जबकि इसके सही इस्तेमाल से जीवन में कामयाबी प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चे समाज की अहम कड़ी हैं। इस लिए उन्हे शुरू से ही अच्छे संस्कार देना जरुरी हैं, जिससे वह अच्छे इंसान बन सकें। जागरण संस्कारशाला के जरिये बच्चों को सिखाया जाता है कि उसका पाठ्यक्रम वही है, जो घर की पाठशाला में बच्चा सीखता है। जीविका पटेल, अविरल शुक्ला, अरुणिमा पांडेय, वैभव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
संस्कारशाला कार्यक्रम में उपस्थित छात्र व छात्रएं ’ जागरण
संस्कारशाला कार्यक्रम को संबोधित करते शिक्षक ’ जागरण
’>>संस्कारशाला में बच्चों को दी गई सोशल मीडिया की जानकारी
’>>सोशल मीडिया के प्रति समझदारी बरतने की है जरूरत
¨प्रसिपल सिंह ने कहा कि आज के युग में सोशल मीडिया आमजन के नस-नस में समाया हुआ है। छोटी आयु के बच्चे भी इस लत के शिकार हो रहे हैं। जहां इसके बहुत सारे फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी। उनका प्रयोग हमें बेहद सावधानी से करना चाहिए। कहा कि आजकल समाज में ऐसा भी हो रहा है कि जब बच्चों को अभिभावक मोबाइल देने से मना करते हैं तो बच्चे नाराज हो जाते हैं। इसके लिए हमें खुद व बच्चों को जागरूक करना जरूरी है। दैनिक जागरण की ओर से आयोजित संस्कारशाला कार्यक्रम एक अच्छा प्रयास है।