सिद्धार्थनगर : प्राशिसं ने पदोन्नति के लिए बीएसए को सौंपा ज्ञापन
छह सूत्रीय ज्ञापन में शिक्षकों ने मांग की कि तीन साल की सेवा पूर्ण करने वाले अध्यापकों की पदोन्नति के लिए कार्रवाई शुरू की जाए। साथ ही विभिन्न भर्तियों के अवशेष एरियर आदेश, महंगाई भत्ता, सातवें वेतन से संबन्धित बकाया शीघ्र भुगतान किया जाय। पदाधिकारियों ने कहा कि सभी मांगे पूर्व से ही लंबित है जिसको लेकर पदाधिकारियों में रोष है। जिले में पदोन्नत्ति के लिए कई पद रिक्त है। सत्यापन के उपरांत कई अध्यापकों को वेतन नहीं मिल रहा है साथ ही लंबित बकाया नहीं मिलने से अध्यापक परेशान हैं। बीएसए सूर्यकांत त्रिपाठी ने सचिव से मार्गदर्शन प्राप्त करने का आश्वासन दिया। साथ ही अपने कार्यालय से संबंधित सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। सुधेन्दुधर द्विवेदी, लालजी यादव, इंद्रसेन सिंह, रामशंकर, सुधाकर मिश्र, अश्विनी त्रिपाठी, उमेश मिश्र, अशोक, सुभाष, शंभू सिंह, विजय बहादुर, प्रभाकर शुक्ला, अजय श्रीवास्तव, अजित सिंह, विवेक चौधरी, राघवेंद्र, सूरज, प्रयागदत्त, अमित मणि, रमेश आदि मौजूद रहे।