फर्रुखाबाद : स्वेटर बंटे नहीं, छात्र धूप में बैठकर पढ़ने को मजबूर
अभी तक परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्रओं को स्वेटर वितरित नहीं किए गए। जिसके चलते छात्र यूनीफार्म पहनकर ही विद्यालय चले आते हैं। जो स्वेटर पूर्व में वितरित किए गए थे वह अधिकांश फट गए या छोटे हो गए। जिससे छात्र बगैर स्वेटर के ही विद्यालय आ रहे हैं। बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय रोशनाबाद के छात्रों के पास स्वेटर न होने से सर्दी में धूप में बैठकर शिक्षण कार्य कर रहे थे। इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनोज गंगवार ने बताया कि अभी तक जूनियर विद्यालयों के छात्र छात्रओं के लिए स्वेटर नहीं आए हैं, इस कारण वितरित नहीं किए गए। अधिकांश छात्रों के स्वेटर फट गए हैं, स्वेटर आने पर ही वितरण किए जाएंगे। सर्दी के कारण बच्चे धूप में बैठकर अपना शिक्षण कार्य करते हैं। इस संबंध में अधिकारियों को जानकारी है।