मैनपुरी : प्रश्नपत्र देखकर चकरा गए होनहार विद्यार्थी
शासन के निर्देश पर डीएम की निगरानी में बेसिक के स्कूलों में लर्निंग आउट कम परीक्षा हुई। सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हुई परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को क्रमवार बैठाया गया था। संकुल प्रभारियों ने सभी 1503 परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचाने का काम किया। नकल रोकने के लिए बनाए गए पांच जिलास्तरीय और दस ब्लॉकस्तरीय दस्ते इस पर नजर लगाए रहे। दो घंटे की इस परीक्षा के लिए एसडीएम और बीडीओ को मजिस्ट्रेट बनाया गया था। कक्षा पांच से आठ तक के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिला समन्वयक प्रशिक्षण धीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि परीक्षा पूरी शुचिता के साथ हुई।
प्रश्नपत्र देखकर चकराए शिष्य: पहली बार बेसिक के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लर्निंग आउट कम परीक्षा का सामना करना पड़ा। पढ़ाई का स्तर जांचने के लिए हुई परीक्षा के लिए शुक्रवार को प्रश्नपत्र बांटा गया तो तमाम स्कूलों में परीक्षार्थी इसे हाथ में लेकर बैठे दिखे तो कुछ तो पेंसिल घुमाते रहे।
’>>जिले के 1503 केंद्रों पर शुक्रवार को हुई लर्निंग आउट कम परीक्षा
’ 15 सचल दल ने की निगरानी, 162 नोडल अधिकारी रखे रहे निगाह
शिक्षक करते रहे दिखावा
बेसिक के स्कूलों में पढ़ाई का स्तर किसी से छिपा नहीं है। कुछ स्कूलों में प्रश्नपत्र का बंडल खोलने के दौरान शिक्षिकाएं दिखावा करती नजर आईं। बंडल खोलने की प्रक्रिया का वीडियो बनाया गया, जबकि परीक्षा के दौरान शिष्यों को दिए आशीर्वाद का कोई वीडियो बनाता नजर नहीं आया।