महराजगंज : उत्साह से मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कलेक्ट्रेट परिसर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया तथा कलेक्ट्रेट से पुलिस लाइन तक एसएसबी व यूपी पुलिस के जवानों को रन फार यूनिटी के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। तत्पश्चात कलेक्टेट कार्यालय कक्ष में राष्ट्र की एकता, अखंडता तथा सुरक्षा को बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारी व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने सरदार पटेल के चित्र पर माला पहनाकर शपथ दिलाई। दोपहर 12 बजे संयुक्त अस्पताल में जिलाधिकारी ने मरीजों को फल वितरित किया एवं मरीजों और साथ आए परिजनों से हालचाल लेते हुए स्वास्थ्य की जानकारी भी प्राप्त की। जिलाधिकारी के फल वितरण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी डा. क्षमाशंकर पांडेय व सीएमएस प्रभारी डा. एके राय भी उपस्थित रहे। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर जनपद में सभी सरकारी कार्यालयों में चित्र पर माल्यार्पण कर एकता अखंडता की शपथ ली गई। >> कलेक्टेट परिसर में उक्त कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ कोषाधिकारी शालिग्राम, श्रीनाथधर दुबे, रामप्रवेश, सतीषचन्द दुबे आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
एकता दिवस पर दौड़ लगाते पुलिस के जवान’ जागरण
कलेक्ट्रेट स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती कार्यक्रम पर झंडी दिखा रवाना करते डीएम डा.उज्ज्वल कुमार व एसपी रोहित सिंह सजवान’ जागरण