लखनऊ : देश के पांच सैनिक स्कूलों में बेटियों का होगा दाखिला
दरअसल, एनडीए की तैयारी कराने के उद्देश्य से पहली बार 1960 में देश का पहला सैनिक स्कूल लखनऊ में स्थापित किया गया था। पहली बार वर्ष 2017-18 में लड़कियों का एडमिशन कक्षा नौ में शुरू हुआ। इसके बाद तत्कालीन रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के बाकी सैनिक स्कूलों में बालिकाओं के एडमिशन के निर्देश दिए थे। इसके लिए यूपी सैनिक स्कूल के मॉडल का अध्ययन किया गया और रिपोर्ट रक्षा मंत्रलय को सौंपी गई।