महराजगंज : प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही साथ आवासीय कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय फरेन्दा का आकस्मिक निरीक्षण कर बीएसए ने किया कारवाई, कई का वेतन बाधित तो शिक्षा मित्र का मानदेेय भी कटा
कार्यालय- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज।
-:निरीक्षण आख्या:-
दिनांक 23.11.2019 को अधोहरताक्षरी द्वारा विकास क्षेत्र-फरेन्दा के विभिन्न प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही साथ आवासीय कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय फरेन्दा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण आख्या निम्नवत है-
(1) आवासीय कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय फरेन्दा- आवासीय कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय फरेन्दा में निरीक्षण के दौरान श्रीमती सर्वदा तिवारी-वार्डेन आकस्मिक अवकाश पर पायी गयीं। अध्ययनरत बालिकाओं को नाश्ता दिया जा रहा था। कु०पूजा शाही-फुल टाइम टीचर, श्री विनोद सिंह-चौकीदार, शशि भूषण शर्मा-चपरासी उपस्थित पाये गये। कु०/श्रीमती कंचन गुप्ता-फुल टाइम टीचर अनुपस्थित पायी गयीं, जिनका दिनांक 23.11.2019 का एक दिन का मानदेय काट दिया गया। श्रीमती संगीता मुख्य रसोइया दिनांक 01 नवम्बर,2019 से 21
नवम्बर,2019 तक अनुपस्थित पायी गयीं, जिनका अनुपस्थित तिथियों का मानदेय बाधित कर दिया गया। कु०/श्रीमती सरोज-सहायक रसोइया जो लम्बे समय से अनुपस्थित पायी गयीं, जिसके आरोप में सेवा समाप्ति की नोटिस जारी की गयी। विद्यालय में नामांकित 100 छात्राओं के सापेक्ष 77 छात्रायें उपस्थित पायी गयीं। आवासीय कस्तूरबा गाँधी बालिकाविद्यालय फरेन्दा में छात्राओं की उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित कराने हेतु वान' कम शिक्षिका को निर्देश जारी किये गये।
(2)पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजुरिया, क्षेत्र-फरेन्दा- पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजुरिया निरीक्षण के दौरान बन्द पाया गया, जिसके आरोप में विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक/शिक्षणेत्तर
कर्मचाररियों का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये।
(3)प्राथमिक विद्यालय खजुरिया, क्षेत्र-फरेन्दा- प्राथमिक विद्यालय खुजुरिया में निरीक्षण के दौरान कु०/श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव-शिक्षा मित्र अनुपस्थित पायी गयीं, जिनका अनुपस्थित तिथि का एक
दिन का मानदेय कटौती किया गया; कु०/श्रीमती निवेदिता सिंह-स0अ0 अनुपस्थित पायी गयीं, जिनका अनुपस्थित तिथि का एक दिन का वेतन कटौती किया गया।
(4)प्राथमिक विद्यालय भैसहिंंया, क्षेत्र-फरेन्दा-प्राथमिक विद्यालय भैंसहिया में निरीक्षण के दौरान सभी उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित छात्राओं के सापेक्ष छात्र उपस्थिति न्यून पायी गयी,
जिसके संबंध में कार्यरत प्र0अ0 एवं सहायक अध्यापकों को चेतावनी दी गयी।
(5)प्राथमिक विद्यालय बैरियर टोला, फरेन्दा-प्राथमिक विद्यालय वैरियर टोला में निरीक्षण के दौरान सभी उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित छात्राओं के सापेक्ष छात्र उपस्थिति न्यून पायी गयी,
जिसके संबंध में कार्यरत प्र0अ0 एवं सहायक अध्यापकों को चेतावनी दी गयी।
(6)उच्च प्राथमिक विद्यालय बैरियर टोला,फरेन्दा-उच्च प्राथमिक विद्यालय बैरियर टोला में निरीक्षण के दौरान सभी उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित छात्राओं के सापेक्ष छात्र उपस्थिति न्यून
पायी गयी, जिसके संबंध में कार्यरत प्र0अ0 एवं सहायक अध्यापकों को चेतावनी दी गयी।
(7)उच्च प्राथमिक विद्यालय महलगंज, फरेन्दा-उच्च प्राथमिक विद्यालय महलगंज में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक श्री कृष्णदेव चौधरी विद्यालय कार्य से बाहर गये थे, तथा कुo/श्रीमती पल्लवी
राय-स0अ0 उपस्थित पायी गयीं। विद्यालय में नागांकित छात्राओं के सापेक्ष छात्र उपस्थिति न्यून पायी गयी, जिसके संबंध में कार्यरत प्र0अ0 एवं सहायक अध्यापकों को चेतावनी दी गयी।
(8)प्राथमिक विद्यालय महलगंज, फरेन्दा-प्राथमिक विद्यालय महलगंज में निरीक्षण के दौरान श्रीमती रजनी कुमारी चाइल्ड केयर लिव पर पायी गयीं, तथा कु०/श्रीमती ममता कुमारी-स0अ0. श्री
रामेश्वर-शिक्षा मित्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित छात्राओं के सापेक्ष छात्र उपस्थिति न्यून पायी गयी, जिराके संबंध में कार्यरत प्र0अ0 एवं सहायक अध्यापकों को चेतावनी दी गयी।
(जगदीश प्रसाद शुक्ल)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
महराजगंज।