महराजगंज : स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान
कहा कि शासन द्वारा स्कूली बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा के साथ दोपहर को मीनू अनुसार भोजन, गुणवत्ता पूर्ण ड्रेस, स्वेटर, किताबें, जूता-मोजा आदि दिए जाते हैं। ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो और बच्चे नियमित विद्यालय आते रहे और गुरुजन का आदर सम्मान करते हुए शिक्षा ग्रहण करने में निपुण हो। इस मौके पर मनौवर अली, प्रधानाचार्य रीता सिंह, प्रधानाचार्य शिवशंकर मद्धेशिया, ब्रिजेश मणि त्रिपाठी, गुड्डू अंसारी, प्रमोद पाठक, खुर्शेद आलम आदि मौजूद रहे। इसी तरह नौतनवा तहसील के ग्राम पंचायत बरवा कला स्थित प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार राव ने 300 छात्र- छात्रओं में स्वेटर वितरण किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक संजय जायसवाल, धर्मेंद्र कुमार, रमेश, मनोज, शोभा देवी आदि मौजूद रहे।