हरदोई : परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मिलेगी संविधान की जानकारी
हरदोई | कार्यालय संवाददाता
ज्ञान बढ़ाने को अपना रहे नए-नए तरीके
जिले के लगभग चार हजार परिषदीय
परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में ज्ञान का स्तर बढ़ाने के लिए नित स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग पौने पांच
नए-नए तरीके आजमाए जा रहे हैं। यह भी उसी कड़ी का हिस्सा है। इसमें
लाख छात्र छात्राओं को भी संविधान के
अधिगम सामग्री पर भी जोर दिया गया है। अध्यापकों को नवाचार के जरिए भी
विषय में जानकारी दी जाएगी। इसके बच्चों को जल्द कुछ नया सीखने के लिए तैयार कराया जा रहा है। ताकि छात्र
लिए कक्षा एक से 8 तक की पाठ्य अधिगम सामग्री के जरिए अपने विषय को बेहतर ढंग से समझ सकें । संविधान की
पुस्तकों में संविधान की प्रस्तावना विषय प्रस्ताव के साथ ही मूल अधिकार व कर्तव्य को विषय में शामिल किए जाने की भी
को भी शामिल किया गया है। आगामी तैयारी चल रही है। संविधान की मूल भावना व उससे देशवासियों को मिले
शिक्षा सत्र 2020-21 से यह व्यवस्था
अधिकारों की समझ भी लोगों को हो सकेगी।
लागू हो जाएगी।
- शिक्षा निदेशक का पत्र आया है। उच्चाधिकारियों के निर्देशों
आगामी 26 नवंबर को संविधान
विषय पर परिषदीय स्कूलों में विभिन्न
का पालन कराया जाएगा। ताकि बच्चों को अधिक से अधिक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करके भी जानकारियां मिल सकें । बच्चों को इस संबंध में जानकारियां दी जाएंगी। शिक्षक उनके सवालों के को संविधान से जुड़ी जानकारियां प्रदान है। शिक्षण कार्य करने वाले अध्यापकों
जवाब भी देंगे।
की जाएंगी।
को भी इसके लिए अभ्यास करने और
अब अप्रैल तक आने वाले अन्य शिक्षा निदेशक बेसिक ने इस संबंध संविधान संबंधी जानकारियां बच्चों को
महीनों में भी समय-समय पर इस तरह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पढाने को कहा गया है। ताकि नए सत्र
के आयोजन होते रहेंगे, जिसमें बच्चों कार्यालय को पत्र भेजकर जानकारी दी से यह विषय एकदम अलग न लगे।