कासगंज : हेडमास्टर ने ही वायरल किया था पेपर
बेसिक शिक्षा विभाग हर वर्ष बेसलाइन परीक्षा कराता है। इसमें कक्षा पांच से कक्षा आठ तक के बच्चों की परीक्षा कराई जाती है। इसमें शिक्षण कार्य का आकलन तो किया ही जाता है, छात्रों की बौद्धिकता का भी आकलन किया जाता है। हालांकि इस परीक्षा का मुख्य शैक्षणिक परीक्षा से कोई लेनादेना नहीं होता है मगर, इससे शिक्षण के तौर-तरीकों की हकीकत पता चल जाती है। शुक्रवार को ये बेसलाइन परीक्षा होनी थी। विभाग ने इसके लिए चौकस तैयारियां की थीं। गुरुवार को वाट्सएप ग्र्रुप पर परीक्षा का पेपर वायरल होते ही विभाग में खलबली मच गई। हालांकि ये पेपर पिछले वर्ष की परीक्षा का था।
बेसिक शिक्षाधिकारी अंजलि अग्रवाल ने ‘जय शिक्षा-जय भारत’ नामक वाट्सएप ग्रुप पर वायरल किए गए पेपर की जांच कराई। सामने आया कि इस ग्रुप पर गंजडुंडवारा विकासखंड के गांव अजीजपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यपाल के मोबाइल नंबर से ये पेपर पोस्ट किया गया था।
इसलिए पोस्ट किया पुराना पेपर: बीएसए ने ‘जागरण’ को बताया कि स्पष्टीकरण में प्रधानाध्यापक सत्यपाल ने बताया कि वाट्सएप ग्रुप पर इसलिए पेपर पोस्ट किया था ताकि छात्रंे को पेपर का तरीका पता चल जाए। हालांकि विभागीय जांच में उनका ये कृत्य अफवाह फैलाने वाला माना गया। बीएसए अंजली अग्रवाल का कहना है कि पेपर वायरल कर अव्यवस्था और अफवाह फैलाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
जागरण संवाददाता, कासगंज: शुक्रवार को जिले में बेसिक शिक्षा परिषद की अहम परीक्षा बेसलाइन संपन्न हुई। कक्षा पांच से लेकर 8 तक विद्याíथयों के लिए हुई इस परीक्षा में 90 फीसद परीक्षाíथयों ने परीक्षा दी। डीएम द्वारा नामित किए गए नोडल अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर जमे रहे। जनपद में बेसलाइन परीक्षा के लिए कुल 1434 परीक्षा केंद्रो बनाए गए थे। परीक्षा की विभाग द्वारा पहले से ही तैयारियां कर ली गई थीं। डीएम ने 80 नोडल अधिकारियों को परीक्षा के लिए तैनात किया था। सुबह से ही नोडल अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। निर्धारित समय सुबह 10 बजे पर्यवेक्षकों की निगरानी में प्रश्न पत्रों के लिफाफे खोले गए। बीएसए अंजलि अग्रवाल सहित सभी खंडशिक्षाधिकारी स्कूलों की ओर दौड़ते रहे। बीएसए ने जिले के आधा दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण किया। जिले में कुल परीक्षाíथयों में से लगभग 90 फीसद तक विद्यार्थी परीक्षाओं में बैठे और 10 फीसद अनुपस्थित रहे। बीएस अंजलि अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा अभपुरा, भीमपुर, शेरपुर, नादरमई सहित कई अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था। यहां विद्याíथयों की संख्या शत फीसद पाई गई। उन्होंने बताया कि केंद्रों पर परीक्षा समाप्त होने के बाद पर्यवेक्षकों की निगरानी में ओएमआर शीट को लिफाफों में सील किया गया है।
शुक्रवार को एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का निरीक्षण करतीं बीएसए अंजलि अग्रवाल ’