गोरखपुर : एक माह से नहीं बन रहा एमडीएम
सरकार परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को दोपहर में प्रोटीनयुक्त भोजन मीनू के हिसाब से देने का नियम बनाया है, लेकिन प्रावि महुआपार में भोजन के लिए बच्चे तरस रहे हैं। किसी मामले को लेकर ग्राम प्रधान तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापक के बीच आपसी तनातनी चल रही है।
एक माह से प्रधान व प्रधानाध्यापक के आपसी विवाद के चलते बच्चों को एमडीएम नहीं मिल रहा है, जबकि प्रकरण ब्लाक, तहसील व जिला स्तरीय अधिकारी तक जानते है, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल रहा है। संकुल प्रभारी भोला यादव ने कहा कि एक माह हो गया महुआपार के बच्चों को भोजन नहीं मिल रहा है।
बीईओ विजय कुमार ओझा ने कहा कि माह भर से एमडीएम नहीं बनने की जानकारी जिला स्तरीय अधिकारियों दी गई है, लेकिन समस्या का हल नहीं निकल सका है। ग्राम प्रधान सरिता सिंह ने कहा कि हम भोजन बनवाने के पक्ष हैं, लेकिन बच्चों की उपस्थिति के अनुसार ही एमडीएम की सूचना में भरी जाए।