बरेली : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/शिक्षामित्रों/अनुदेशकों/अनुचरों के प्रसूति कालीन एवं बाल्यकाल देखभाल अवकाश ऑनलाइन करने से पूर्व आवश्यक निर्देशोंं के सम्बन्ध में।
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बरेली।
पत्रांकःव0स0/ मातृत्व अवकाश/ 27678-C /2019-20 दिनॉक:21/11/2019
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,
जनपद बरेली।
विषयः-प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/शिक्षामित्रों/अनुदेशकों/अनुचरों के प्रसूति कालीन एवं बाल्यकाल देखभाल अवकाश ऑनलाइन करने से पूर्व आवश्यक निर्देशोंं के सम्बन्ध में।
शासनादेश संख्या-783/68-5-2019 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 दिनांक 02 सितम्बर 2019 एवं अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय पत्रांक:व०स० (प०)/26756-सी/2019-20, दिनॉक:-04/11/2019 के द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/शिक्षामित्रों/अनुदेशकों/अनुचरो के समस्त प्रकार के अवकाश स्वीकृत करने सम्बन्धी विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किये गये है, जिसके अनुपालन में 1 नवम्बर 2019 से लागू किये जाने के निर्देश दिये गये थे।
उक्त के क्रम में आपको आदेशित किया जाता है कि प्रसूति कालीन अवकाश आवेदन आन-लाइन, अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को Forwared करने से पूर्व सम्बन्धित प्रकरण का गहन अध्ययन
कर लें, साथ ही आन-लाइन आवेदन में अवकाश लेखा पूर्ण करने के उपरान्त एवं यदि दूसरा प्रसूति कालीन अवकाश है, तो पहले अवकाश की समाप्ति से दो वर्ष का अन्तर अवश्य होना चाहिये, (शासनादेश के अनुसार) यह सुनिश्चित कर लेंं एवं संलग्न आवेदन पत्र पर ही आवेदन करायें, अन्यथा की स्थिति मे यदि कोई प्रकरण ऐसा आता है, और वह अधोहस्ताक्षरी द्वारा Approved या Rejected होता है, तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित शिक्षिका व विद्यालय के प्रधानाध्यापक
एवं सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी का होगा।
संलग्न-उक्तवत।
(तनुजा त्रिपाठी)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
बरेली।