गोरखपुर : एसडीएम ने नवोदय विद्यालय में छह घंटे की जांच
एसडीएम ने बताया कि जांच में दोषी मिले छात्रों व शिक्षकों के खिलाफ तैयार रिपोर्ट शुक्रवार को जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि नवोदय विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों संग प्रधानाचार्य से अलग-अलग पूछताछ की है। अब तक की जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि सीनियर छात्रों की बदमाशी से हालात बिगड़े।
बता दें कि नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने परिसर में हुई मारपीट की जांच कराने की मांग जिलाधिकारी से की थी।
प्रधानाचार्य की मांग पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कैंपियरगंज को जांच सौंपी और तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एसडीएम की रिपोर्ट पर आरोपित छात्रों व शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
’>>जवाहर नवोदय विद्यालय में मारपीट का मामला
’>>जिलाधिकारी को कल सौंपेंगे जांच रिपोर्ट : एसडीएम