मैनपुरी : शिक्षक ने चार छात्रओं को जबरन पिलाया पानी
मामला दोपहर बाद 1:30 बजे का है। शिक्षक कमलकांत की कक्षा थी। छात्र डॉली, नैना, रूबी और एक अन्य शिक्षक से बिना पूछे बोतल लेकर पानी लेने चली गई थी। पानी पीने के साथ ही वे अपनी बोतलें भी भर लाईं। छात्रओं का आरोप है कि जब वह पानी लेकर वापस आईं तो शिक्षक कमलकांत ने उन्हें फटकारा और कक्षा के बाहर खड़ा कर दिया। शिक्षक ने उन्हें साथ लाई पानी की बोतल का पूरा पानी पीने को कहा। छात्र ने बताया कि वह पानी पीकर आईं थीं लेकिन शिक्षक ने जबरन और पानी पिला दिया। इससे उन्हें उल्टियां होने लगी। इस पर जानकारी परिजनों को दी। छात्र डॉली के पिता विजय ने शिक्षकों पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में शिक्षक का कहना है कि उन्होंने कोई सजा नहीं दी। छात्रएं पानी भरने गई तो दस मिनट बाद वापस लौटीं। उन्होंने बाहर खड़े होकर पानी पीने के लिए कहा था। उन्होंने कितना पानी पिया यह मुङो नहीं पता। प्रधानाचार्य संगीता यादव का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। परिजनों ने भी कोई सूचना नहीं दी है। वह जांच कराकर कार्रवाई करेंगी।
हालत बिगड़ी, बिना पूछे कक्षा से पानी पीने जाने पर दी गई सजा
उपचार के लिए चिकित्सक के यहां भर्ती छात्र डौली ’ जागरण
कॉलेज प्रबंध समिति के रेल परिचालन प्रबंधक समर्थ गुप्ता का कहना है कि मैं इलाहाबाद में हूं। घटना की जानकारी मुङो फोन पर मिली है। कल पहुंचने के बाद मामले की जांच कराई जाएगी।