फतेहपुर : प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में आसिया फारूकी का चयन
एसीएल फाउंडेशन द्वारा 3 और 4 दिसंबर को आईसीटी (इंफार्मेशन कंप्यूनिकेशन टेक्नालॉजी) कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए उठाए गए कदमों और उत्कृष्ट शिक्षकों के द्वारा किए खुद की सोच से चलाए जा रहे कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा। कार्यशाला में शासन से चलाए जा रहे कार्यक्रमों को सफलता के आयाम तक किस तरह से पहुंचाया जा सकता है। इस पर विस्तार से चर्चा होगी और नए दिशा निर्देश को साझा किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शिक्षिका आसिया का चयन प्रदेश स्तरीय कार्यशाला के लिए चयन होना जिले के लिए गौरव की बात है। शिक्षा निदेशक का पत्र एवं कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आदेश शिक्षिका को दे दिया गया है।
आसिया फारुकी ’ जागरण
प्रदेश के उत्कृष्ट 40 शिक्षकों में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी शिक्षिका लखनऊ में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे शिक्षा निदेशक