गोरखपुर : न्यू पेंशन स्कीम में घोटाले की गोरखपुर में कर्मचारियों ने जताई आशंका
हिन्दुस्तान टीम ,गोरखपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने आशंका जताई है कि न्यू पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों की कटौती हुई रकम का कोई लेखाजोखा नहीं है। इस मामले में भी घोटाले की आशंका है। कर्मचारियों ने इसकी जांच सीबीआई से कराने की गुजारिश की है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है और कहा है कि न्यू पेंशन स्कीम में बड़े घोटाले की आशंका है। कर्मचारियों से 10 फीसदी कटौती किए जाने और सरकार द्वारा दी जाने वाली रकम का पासबुक पर कोई लेखाजोखा नहीं है। परिषद के जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम कर्मचारियों का पैसा कहां-कहां से शेयर में लगा है, यह किसी को पता नहीं है।
अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारियों में एनपीएस को लेकर काफी गुस्सा है। कर्मचारियों को आशंका सता रही है कि उनकी रकम कहीं घोटालेबाज न डकार जाएं इसलिए अब सीबीआई जांच की मांग उठने लगी है। इस दौरान भारतेंदु यादव, अशोक पाठक, अनूप कुमार श्रीवास्तव, रामधनी पासवान, इजहार अली, फुलई पासवान आदि भी मौजूद रहे।