राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के दूसरे चरण में सफल अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन का कार्यक्रम जल्द घोषित होगा। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने उसके मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है। अगले सप्ताह में सत्यापन का नया कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में आयोग पहले से घोषित रिजल्ट के सफल अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन करा रहा है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 पेपर लीक प्रकरण में महीनों तक फंसी रही। इससे प्रथम चरण में 15 विषयों में सिर्फ संगीत, उर्दू, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, कृषि, वाणिज्य विषय का रिजल्ट घोषित किया गया।
एसटीएफ जांच के चलते बाकी विषयों का रिजल्ट रोक दिया, साथ ही 12 जून से होने वाला सत्यापन भी रोक दिया गया। इधर, आयोग ने 15 अक्टूबर से प्रथम चरण के रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन शुरू करा दिया है। इनका सत्यापन आठ नवंबर तक चलेगा।