मैनपुरी : फर्जी शिक्षकों का भविष्य चयन समिति के हाथ में
बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती सहायक शिक्षकों के कागजात एसआइटी जांच में दो साल पहले फर्जी और टेम्पर्ड पाए गए थे। आगरा के आंबेडकर विवि की 2004-05 की बीएड की डिग्री से भर्ती हुए ऐसे शिक्षक जिला में 81 चि¨हत किए गए। इनमें से एक के कागजात जांच में ठीक पाए गए। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी हुए तो बीएसए कार्यालय ने ऐसे शिक्षकों को बर्खास्तगी का नोटिस दिया। इस पर शिक्षक हाईकोर्ट चले गए। कोर्ट से स्टे मिलने के बाद सवेतन काम काम करने लगे।
बीते माह शासन का कार्रवाई को दबाव बढ़ा तो बीएसए की ओर से अंतिम नोटिस दिया गया, लेकिन इस पर कुछ नहीं हुआ, बाद में डीएम के निर्देश पर ऐसे शिक्षकों को एक और मौका देते हुए अपना पक्ष रखने को कहा। बीएसए कार्यालय में सोमवार से तीन दिल चली सुनवाई के दौरान ऐसे शिक्षक अपने कागजात देने आए और एसआइटी को कुसूरवार ठहराते हुए खुद को निदरेष बताया। बीएसए कार्यालय के जानकारों के अनुसार, ऐसे शिक्षकों के पक्ष की रिपोर्ट बनाकर डीएम को सौंपी जाएगी, अंतिम फैसला उनके ही निर्देश पर लिया जाएगा। बीएसए विजय प्रताप का कहना था कि समूची कार्रवाई जिला चयन समिति के अध्यक्ष के निर्देश पर होगी।