लखनऊ : मदरसों में दिया जाएगा एनसीसी का प्रशिक्षण
मदरसा शिक्षा परिषद ने कुछ समय पहले ही बोर्ड बैठक में मदरसों में एनसीसी व एनएसएस प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया था। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि बोर्ड ने अब इसके निर्देश सभी मदरसों में भेज दिए हैं। जल्द ही बोर्ड यह भी देखेगा कि उसके निर्देशों का पालन कितने मदरसों ने किया है। उन्होंने बताया राष्ट्रीय कैडेट कोर का उद्देश्य ऐसा वातावरण प्रदान करना ताकि युवा भारतीय सेना में शामिल होकर देश की रक्षा करे। इससे मदरसों के भी युवा शस्त्र सेनाओं में अपना कॅरियर बनाने के लिए प्रेरित होंगे। शिक्षा के साथ ही राष्ट्र सेवा में तत्पर होने के लिए मदरसों में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम देने का निर्णय लिया गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रशिक्षण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रलय भारत सरकार द्वारा संचालित है।