सोनभद्र : एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मामले में शिक्षक-शिक्षामित्र नपे, एबीएसए भी नपेंगे
सोनभद्र प्रमुख संवाददाता । भद्र में एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर मिड डे मील में बच्चों को बांटने के मामले में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई हो गई। स्कूल में तैनात शिक्षामित्र को बर्खास्त करते हुए उसके खिलाफ चोपन थाना में एफआईआर दर्ज करा दी गई। विद्यालय के प्रभारी शिक्षक व मिड डे मील प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय को पत्र भेजा गया है।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने शुक्रवार को बताया कि जांच में यह सामने आया है कि बुधवार को सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय में एक लीटर दूध में पानी मिलाकर उसे वहां मौजूद 81 बच्चों को पिला दिया गया था। इस मामले की जांच के लिए उनकी ओर से बनाई गई कमेटी ने गुरुवार को जांच कर अपनी आख्या उसी दिन दे दी।
डीएम के अनुसार शिक्षामित्र जितेन्द्र कुमार ने दूषित मानसिकता से मिड डे मील वितरण के लिए निर्धारित समय से पूर्व ही विधि विरुद्ध बच्चों को दूध देने का कार्य किया। जबकि, इस विद्यालय के प्रभारी शिक्षक शैलेष कुमार कन्नौजिया हैं, जो कि इस विद्यालय के मिड डे मील प्रभारी भी हैं। उनके द्वारा और दूध लाने की बात कही गई थी। जितेन्द्र कुमार के इस कृत्य के चलते उनके खिलाफ शुक्रवार को चोपन थाना में उप खण्ड शिक्षा अधिकारी के जरिए एफआईआर दर्ज कराते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।
शिक्षक शैलेष कुमार कन्नौजिया को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही की जा रही है। डीएम ने बताया कि चोपन के खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार के खिलाफ भी लापरवाही बरतने के कारण कार्रवाई के लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय को पत्र भेजा गया है। कहा कि यह घटना मात्र उस दिन शिक्षा मित्र द्वारा कूटरचित तरीके से की गयी है। इस पर जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।
चोपन विकास खण्ड में स्थित सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को एक लीटर दूध में डेढ़ बाल्टी पानी मिलाकर उसे गरम कर वहां मौजूद 81 बच्चों को पिला दिया गया। मिड डे मील के नियमानुसार प्रत्येक बच्चों को बुधवार के मेन्यू के अनुसार 150-150 एमएल दूध दिया जाना चाहिए। लेकिन, ऐसा न करते हुए मात्र एक लीटर दूध में पानी मिलाकर वितरित किया गया। इस समाचार को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 28 नवंबर के अंक में पहले पेज पर प्रकाशित किया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।