लखनऊ : कौशल विकास केंद्रों से जुड़ेंगे माध्यमिक स्कूल
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि कौशल विकास विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग मिलकर विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा और ट्रेनिंग का मसौदा तैयार कर रहे हैं। इसे लेकर दोनों विभागों के बीच एक बैठक भी आयोजित की जा चुकी है। वर्तमान समय में रोजगारपरक शिक्षा की मांग तेजी से बढ़ रही है और माध्यमिक स्कूलों में अभी इसकी ढंग से व्यवस्था नहीं है। ऐसे में कौशल विकास केंद्र इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
विद्यार्थियों को कौशल विकास केंद्रों पर एक निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम इस तरह तैयार होगा कि विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित न हो और उन्हें मुफ्त में अपनी सॉफ्ट स्किल को तराशने का अवसर भी मिल जाए। यूपी में करीब 3451 कौशल विकास केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।