फर्रुखाबाद : प्रबंधक एमडीएम में छात्र संख्या बढ़ाने का दबाव बनाते, शिकायत
ब्लॉक बढ़पुर के एडेड विद्यालय लालबहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल जनैया सेठैया की प्रधानाध्यापिका शुभा पांडेय ने करीब एक पखवारा पहले बीएसए को पत्र भेजकर स्कूल प्रबंधक पर आरोप लगाया कि उनके स्कूल का एमडीएम का संचालन प्रबंधक की देखरेख में चल रहा है। एमडीएम की पासबुक व चेकबुक प्रबंधक अपने पास ही रखते हैं और उनसे सिर्फ चेक पर हस्ताक्षर ही करवाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधक उन पर दबाव डालते हैं कि स्कूल में उपस्थित बच्चों के बजाए ज्यादा छात्र संख्या एमडीएम रजिस्टर में दर्ज करें। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह लिखित शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने मामले की जांच करवाकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बीईओ बढ़पुर संजय शुक्ल ने बताया कि अभी उन्होंने इस मामले में जांच शुरू नहीं की है। प्रबंधक अगर प्रधानाध्यापिका पर दबाव डाल रहे हैं तो वह उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। प्रबंधक के दबाव में प्रधानाध्यापिका एमडीएम रजिस्टर में गलत छात्र संख्या दर्ज न करें।