नई दिल्ली : ऑनलाइन स्टडी के लिए यूजफुल टूल्स
क्लॉकिफाई: अक्सर ऐसा होता है कि जो सब्जेक्ट स्टूडेंट्स को ज्यादा पसंद होते हैं, उन पर वे ज्यादा समय देते हैं। इससे यह होता है कि बाकी के सब्जेक्ट पर उनकी पकड़ मजबूत नहीं हो पाती है। क्लॉकिफाई क्रोम एक्सटेंशन है, जो ऑनलाइन स्टडी के दौरान अलग-अलग सब्जेक्ट पर आप कितना समय देते हैं, यह उसे ट्रैक करता है। टाइम ट्रैकिंग को आप अपने अनुसार यानी प्रतिदिन, वीकली और मंथली भी ट्रैक कर सकते हैं। इससे यह फायदा होगा कि आपको सभी सब्जेक्ट के लिए समय निर्धारित करने में सहूलियत होगी। इसमें प्रोमोडोरो टाइमर फीचर है, जो स्टडी के दौरान ब्रेक लेने के लिए आपको रिमाइंड कराएगा। उदाहरण के लिए, अगर आपका स्टडी सेशन 50 मिनट का है, तो यहां पर 5 मिनट का ब्रेक ले सकते हैं और यह निर्धारित समय पर आपको रिमाइंड कराएगा। इसे क्रोम वेब स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं।
ँ33स्र2://ङ्घ’ङ्घ‘्रऋ8.ेी
लैंग्वेजटूल: ऑनलाइन स्टडी के दौरान अगर नोट्स तैयार करते हैं, तो स्पेलिंग और ग्रामर चेक के लिए टूल की मदद चाहिए, तो लैंग्वेजटूल एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह करीब 25 भाषाओं को सपोर्ट करता है। यह गलत शब्द या फिर जहां पर ग्रामर की गलतियां हैं, उसे अंडरलाइन के जरिए हाईलाइट कर देता है, इसके बाद बस एक क्लिक के जरिए उन गलतियों को सुधारा जा सकता है। अच्छी बात है कि इसके लिए साइट पर रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह एक्सटेंशन क्रोम ब्राउजर के साथ कार्य करता है।
ँ33स्र2://’ंल्ल¬4ं¬ी3’.1¬
जागरण फीचर ।
फायरशॉट
यह क्रोम एक्सटेंशन उन स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद है, जो ऑनलाइन स्टडी के दौरान पूरे वेब पेज या फिर वेब पेज के किसी खास हिस्से का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं। इसकी खासियत है कि स्क्रीनशॉट वाले वेब पेज पर टिप्पणियां भी जोड़ सकते हैं। इसके बाद वेबपेज को पीडीएफ, जेपीईजी, पीएनजी आदि फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं। इतना ही नहीं, स्क्रीनशॉट पर महत्वपूर्ण तथ्यों को हाइलाइट करने की सुविधा भी दी गई है। अगर आप चाहें, तो स्क्रीनशॉट को सीधे जीमेल पर भी भेज सकते हैं। इसके अलावा, स्क्रीनशॉट को क्लिपबोर्ड से भी कॉपी किया जा सकता है। यह टूल ऑफलाइन भी कार्य करता है। इसे क्रोम वेब स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं।