गोरखपुर : पहले दिन बने तीन नए रिकॉर्ड
प्रतियोगिता के महिला वर्ग में 800 मीटर दौड़ में बहादुर यादव मेमोरियल देवरिया की स्नेहलता यादव ने नया रिकार्ड बनाया। उन्होंने यह दौड़ दो 2:16.16 मिनट में पूरी की।
इस स्पर्धा में दूसरा स्थान सुषमा यादव को तथा तीसरा स्थान नीतू कुशवाहा को मिला। शाटपुट में श्री गुरुकुल पीजी कालेज ददरी की मधु वर्मा ने नया रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 10.49 मीटर की दूरी प्राप्त की। छाया चौहान को रजत व आरती को कांस्य पदक मिला। पुरुष वर्ग में बहादुर मेमोरियल के अजय कुमार यादव ने शाटपुट में 16.37 मीटर की दूरी प्राप्त करते हुए नया रिकार्ड बनाया। हरमिंदर सिंह को दूसरा व आदर्श को तीसरा स्थान मिला। पुरुषों के लंबी कूद में मो. नदीम, रंजीत कुमार, आरएन गुप्ता, 200 मीटर दौड़ में गुरमीत, प्रथम सैनी, सनी पासवान, 5000 मीटर में सूर्य प्रकाश यादव, हितेश, रुश्तम कुमार को क्रम से स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक मिला। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिद्धार्थ विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र दुबे, विशिष्ट अतिथि विवि के पूर्व छात्र नेपाल के पूर्व गृह राज्य मंत्री व सांसद देवेंद्र राज कंडेल, विवि के कुलपति प्रो.वीके सिंह ने समारोह का उद्घाटन किया। क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी ने अतिथियों का स्वागत किया।
विवि में एथलीट मीट के अवसर पर प्रतिभाग करते खिलाड़ी ’ जागरण