मैनपुरी : लर्निंग आउट कम परीक्षा आज
शुक्रवार को होने वाली परीक्षा में परिषदीय स्कूलों के चार कक्षाओं के 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए बच्चों का इम्तिहान लेने का निर्णय लिया है। प्राथमिक स्कूल की कक्षा 5 व उच्च प्राथमिक की कक्षा 6, 7, 8 के बच्चों को 8 नवंबर को लर्निंग आउट कम आधारित स्कूल ग्रे¨डग सर्वे का सामना करना होगा। परीक्षा में जिले के सभी 9 ब्लॉक व नगर क्षेत्र के 50 हजार से ज्यादा बच्चे शामिल होंगे। इन बच्चों को विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह और बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा के प्रश्नपत्र सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से स्कूलों तक पहुंचाए गए हैं।