राज्य मुख्यालय | प्रमुख संवाददाता
राजकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों की वेतनमान संबंधी दिक्कतें दूर करने की कवायद तेज हो गई है। शासन के निर्देश पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. वंदना शर्मा ने राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतनमान के संबंध में विचार कर अपनी रिपोर्ट देने के लिए इस कमेटी का गठन किया है। राजकीय महाविद्यालय ढिढुई पट्टी प्रतापगढ़ के प्राचार्य डॉ. विनय सिंह को कमेटी का संयोजक बनाया गया है।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैदाबाद प्रयागराज के शिक्षक डॉ. बृजेश मिश्रा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी प्रयागराज के शिक्षक डॉ. विपिन कुमार, डॉ. नीतू सिंह व डॉ. सवर्णा सरकार और राजकीय महाविद्यालय मैनपुरी के शिक्षक डॉ. उदय प्रताप को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है।