गोरखपुर : फर्जी मिले दो शिक्षकों के प्रमाण पत्र, बर्खास्त
जिले के हाटा खुर्द खीरिया, पोस्ट हाटा बुजुर्ग निवासी प्रेम कुमार गौड़ पुत्र रामलौट गौड़ उरुवा विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय उरुवा में बतौर सहायक अध्यापक तैनात हैं। इनकी नियुक्ति वर्ष 2000 में हुई। शिकायत मिली कि ये फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे हैं। व्यायाम विशारद का प्रमाण पत्र लक्ष्मीबाई व्यायाम मंदिर व्यायाम कॉलेज, झांसी सत्यापन में गलत पाया गया। इसी तरह विकासखंड गोला के ग्राम रामडीहा निवासी सुग्रीव कुमार वर्मा पुत्र रामप्यारे वर्मा की नियुक्ति वर्ष 2010 में बतौर सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सिसई में हुई थी। शिकायत मिलने पर विभाग ने इनके बीएड के प्रमाण पत्र का सत्यापन गोरखपुर विश्वविद्यालय से कराया तो वह भी फर्जी मिला।
’>>जांच के बाद जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने की कार्रवाई
’>>सत्यापन में बीएड व व्यायाम विशारद के प्रमाण पत्र मिले गलत
दोनों शिक्षकों के विरुद्ध विभाग को शिकायत मिली थी। जांच कराकर जब इनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया गया तो प्रमाण पत्र फर्जी मिले। इसी आधार पर इनके विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है।
भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए