कुशीनगर : खतरे में चहारदीवारी विहीन विद्यालय के बच्चों की जान
तमकुही विकास खंड के ग्राम पिपराकनक के बोधा टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी अभी तक नहीं बन सकी है। यहां नामांकित बच्चों के अभिभावकों की चिंता पाल्यों के घर पहुंचने तक बनी रहती है। नहर में पानी होने पर बच्चों के डूबने का खतरा बना रहता है।
हरेराम, सिकंदर, गुड्डू शर्मा, गोपाल गोड, रामाज्ञा प्रसाद, अभिभावकों ने कहा कि चहाररदीवारी बनाया जाना बहुत जरूरी है। प्राथमिक विद्यालय की अध्यापक नीलम प्रजापति ने बताया कि स्कूल में एक शिक्षामित्र की तैनाती है उसके सहयोग से नहर की तरफ बच्चों को जाने से रोका जाता है तथा हमेशा उनकी निगरानी की जाती है। खंड शिक्षाधिकारी अजय तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। चहाररदीवारी के लिए अधिकारियों को जानकारी दी गयी है।
चहारदीवारी विहीन विद्यालय ’ जागरण
’>>नहर किनारे विद्यालय आने से कतराते हैं बच्चे
’>>डरे सहमे रहते बोधा टोला के बच्चों के अभिभावक