मैनपुरी : आठ केंद्रों पर आज से डीएलएड की परीक्षा
डीएलएड सत्र 2017 के अंतिम सेमेस्टर की अवधि पूरी होने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने बीते दिनों परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था। अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने वाले चार हजार से ज्यादा प्रशिक्षुओं के लिए जिला मुख्यालय पर आठ केंद्र बनाए गए हैं। प्रशिक्षुओं को जीजीआइसी, जीआइसी, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, आरसी कन्या इंटर कॉलेज, गंगा सहाय कन्या इंटर कॉलेज, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, दयानंद इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज केंद्रों पर परीक्षा देनी होगी। डायट के प्रशिक्षुओं को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में परीक्षा में भाग लेना होगा। गुरुवार से 16 नवंबर तक चलने वाली परीक्षा के लिए डायट प्रशासन ने सचल दल बनाए हैं। 2014 व 2015 बैच के अवशेष अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए सनातन धर्म इंटर कॉलेज हसनपुर पर जाना होगा। डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता हर्ष दीपांकर तिवारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान टीमें नियमित निगरानी करेंगी।