कुशीनगर : पत्र लेखन की शैली कराएगी पुरस्कृत
कक्षा छह से आठ तक के बच्चे अंतरदेशीय व लिफाफा के माध्यम से पत्र लिखकर प्रतियोगिता में शामिल होंगे। डाक विभाग व संचार मंत्रलय प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। खंड शिक्षाधिकारी विजय गुप्ता ने बताया कि अंतरदेशीय व लिफाफा दो श्रेणियों में प्रतियोगिता होगी। कक्षा आठ तक के लिए अंतर्देशीय पत्र व पोस्टकार्ड पर अधिकतम 500 शब्दों में पत्र लिखा जाना है। जबकि लिफाफा की श्रेणी में लेखन के लिए अधिकतम एक हजार शब्द निर्धारित किए गए हैं।
इतनी रहेगी पुरस्कार राशि: डाक विभाग, संचार मंत्रलय ने राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 25, द्वितीय 10 व तृतीय पांच हजार रुपये निर्धारित किया है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम 50, द्वितीय 25 हजार व तृतीय पुरस्कार की राशि 10 हजार होगी।
’>>पत्र लेखन को बढ़ावा देने में जुटा डाक विभाग
’>>अधिकतम पांच सौ शब्दों में लिखना होगा पत्र
पत्र भेजने की अंतिम तिथि
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पत्र भेजने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2019 निर्धारित की गई है। राज्य स्तर पर प्रतियोगिता के परिणाम 31 जनवरी 2020 तक व राष्ट्रीय स्तर पर 31 मार्च 2020 तक घोषित किया जाएगा।