फर्रुखाबाद : एआरपी सुधारेंगे पांच विषयों में पढ़ाई की गुणवत्ता
शासन ने एबीआरसी और एनपीआरसी के पद समाप्त कर एआरपी को रखने के आदेश दिए थे। प्रत्येक ब्लॉक में छह-छह एआरपी रखे जाएंगे। यह एआरपी अंग्रेजी, हंिदूी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान व गणित विषय के होंगे। नियुक्ति होने के बाद एआरपी अपने-अपने ब्लॉक के विद्यालयों में जाकर बच्चों की शिक्षा को परखेंगे। अगर कोई बच्चा अंग्रेजी, हंिदूी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान व गणित विषय में कमजोर है तो एआरपी संबंधित विषय के शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों को इन विषयों में पढ़ाकर उन्हें पारंगत करने का काम करेंगे।
एआरपी को प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट संबंधित ब्लाक के बीईओ को देनी होगी। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामसिंह ने बताया कि एआरपी की नियुक्ति से पांच विषयों के बच्चों की पढ़ाई में सुधार आएगा। जल्द ही एआरपी नियुक्ति की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।