केरल : सांप काटने से क्लास में छात्र की मौत, शिक्षक निलंबित
इस बीच, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने इस घटना पर चिंता जताते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराइ विजयन को चिट्ठी लिखकर कहा कि स्कूलों का आधारभूत ढांचा बहुत ही खराब है और राज्य सरकार को इस पर तत्काल गौर करने की जरूरत है।
बताया जाता है कि दस वर्षीय छात्र शहला शरीन का पैर क्लास में उसकी डेस्क के पास जमीन पर स्थित एक छोटे से बिल में फंस गया। बच्ची दर्द में तड़पकर चिल्लाती रही कि उसे सांप ने काटा है, लेकिन उसके टीचर ने उसकी बात का यकीन नहीं किया और पढ़ाना जारी रखा। अध्यापक ने कहा कि गड्ढे में पैर घुसने से उसे कोई कील लग गई है या फिर खरोंच आ गई है। सहपाठियों का आरोप है कि सभी के पास कार है लेकिन उसे अस्पताल पहुंचाने के बजाय उसके पिता के स्कूल आने का इंतजार किया गया। लेकिन उसके पिता के आने से पहले ही शहला का पूरा पैर नीला पड़ चुका था।
परिजनों और सहपाठियों के मुताबिक शहला को बुधवार को दोपहर तीन बजे कक्षा में सांप के काटने के एक घंटे से भी अधिक समय की देरी से अस्पताल ले जाया गया था। स्कूल में शिक्षक ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाने से मना कर दिया। शहला को उसके परिजन स्कूल पहुंचने के बाद एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां से उसे 90 किलोमीटर दूर स्थित कोङिाकोड मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया।
’>>शिक्षक ने अस्पताल ले जाने से किया था मना
’>>सरकारी स्कूल की कक्षा में डेस्क के पास बिल में छिपा था सांप