प्रयागराज : कॉपी में मिले थे नोट, चार अभ्यर्थी यूपीपीएससी से डिबार
यूपीपीएससी ने बीते दिनों सम्मिलित अवर अभियंता (सामान्य चयन) परीक्षा 2013 की लिखित परीक्षा कराई थी। उसका मूल्यांकन शुरू हुआ तो चार अभ्यर्थियों की कॉपियों में नोट निकले। परीक्षा नियंत्रक अर¨वद कुमार मिश्र ने पत्र जारी करके बताया कि महोबा, आगरा, अयोध्या व गाजीपुर के एक-एक अभ्यर्थी की कॉपी से पांच सौ से दो हजार रुपये के नोट मिले हैं। इस पर उन्हें डिबार करने का निर्णय लिया गया है। इसकी सूचना संघ लोकसेवा आयोग नई दिल्ली के अलावा सभी प्रदेश के लोकसेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग को भी दी गई है।
यह हुए हैं डिबार’संजय पाठक पुत्र अंजनी कुमार पाठक, ग्राम व पोस्ट मुढ़ारी जिला महोबा
’हरिशंकर बघेल पुत्र जगदीश प्रसाद बघेल, संजय डेरी सुदामापुरी नरायच जिला आगरा
’अंशु कुमार पांडेय पुत्र शिव भगवान पांडेय, ग्राम ईसापुर, पोस्ट महबूबगंज जिला अयोध्या
’कमलेश सिंह यादव पुत्र महेंद्र सिंह यादव, ग्राम गोगारी, पोस्ट सादियाबाद जिला गाजीपुर
सम्मिलित अवर अभियंता (सामान्य चयन) परीक्षा 2013 परीक्षा के हैं अभ्यर्थी, सालभर किसी परीक्षा में नहीं ले सकेंगे हिस्सा