गोरखपुर : परीक्षा केंद्र बनने से पांच स्कूलों ने किया इंकार
परीक्षा केंद्र बनने से इंकार करने वालें विद्यालयों में जवाहर लाल इंटर कॉलेज तिलौरा, एनई रेलवे बालक इंटर कॉलेज, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, नेशनल कला एकेडमी, नायक इंटर कालेज खोराबार तथा भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जसवल बाजार शामिल हैं।
अंतिम दिन आईं 85 आपत्तियां : बोर्ड से जनपद के 196 परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी होने के बाद डीआइओएस ने विद्यालयों से इसको लेकर आपत्ति मांगी थी। अंतिम तिथि 14 नवंबर निर्धारित की थी। अंतिम तिथि तक 85 प्रत्यावेदन आए। प्रत्यावेदनों का निस्तारण 22 नवंबर को होने वाली जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति की बैठक में किया जाएगा। आई आपत्तियों में सर्वाधिक अधिक दूरी के विद्यालय के छात्र-छात्रओं को आवंटित किए जाने को लेकर है। कुछ आपत्तियां मानक पूरा करने के बाद भी केंद्र न बनाए जाने को लेकर है।
’>>जनपदीय समिति की बैठक में प्रस्तावित सूची से हटेंगे नाम
’समित के समक्ष 22 नवंबर को होगा प्रत्यावेदनों का निस्तारण
जो विद्यालय केंद्र बनने से इंकार किए हैं। उन्हें जनपदीय समिति की बैठक के दौरान प्रस्तावित सूची से हटा दिया जाएगा। उनके स्थान पर मानक पूरा करने वाले विद्यालयों को शामिल कर लिया जाएगा।
ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआइओएस