महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों में मनेगा फिट इंडिया सप्ताह
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों में नवंबर माह का अंतिम सप्ताह को फिट इंडिया सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।
निदेशालय के आदेश के क्रम में विभाग तैयारियों में जुट गया है। इसके सप्ताह का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की सेहत को सुधारना है।
भारतीय खेल प्राधिकरण (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रलय) के द्वारा नवंबर माह में स्वस्थ रहने की संस्कृति (कल्चर आफ फिटनेस) को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम को विद्यालयों में भी कराने की योजना बनी है इसके तहत विभिन्न खेलों के साथ-साथ बच्चों को स्वस्थ व फिट रहने के भी गुर सिखाए जाएंगे।
सप्ताह के सातों दिन होंगे खास: सप्ताह के पहले सोमवार को योजना के तहत मैजिकल मंडे के दिन पारंपरिक खेलों सहित फिजिकल फिटनेस व तीन मिनट का योगा कराया जाएगा।
मंगलवार को टैम्पटिंग ट्यूजडे बच्चों के अभिभावकों व शिक्षकों की मीटिंग आयोजित कर चार मिनट का योगा व बच्चों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए कहा जाएगा।
बुधवार को विनर्स वेडनस्डे के तहत पारंपरिक खेल व पांच मिनट योगा। गुरुवार को टीम वर्क के साथ टीम खेल के साथ छह मिनट योगा। शुक्रवार को फ्राइडे फिटनेस क्विज के तहत फिटनेस, खेल एवं खेलो इंडिया क्विज के साथ सात मिनट योगा व सप्ताह के अंतिम दिवस बच्चों के सप्ताह भर की रिपोर्ट एक्टिविटी रिपोर्ट उसके परिजनों को सौंपा जाएगा।
’>>भारतीय खेल प्राधिकरण के आदेश पर तैयारी में जुटा विभाग
’>>सातों दिन होंगे विभिन्न आयोजन बच्चों के स्वास्थ्य सुधारने पर जोर
राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में फिट इंडिया सप्ताह मनाए जाने की योजना है। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से रूपरेखा तैयार कराकर आयोजन कराए जाएंगे।
जगदीश शुक्ला, बीएसए, महराजगंज