बलिया : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, बलिया द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन के सम्बन्ध में।
प्रेषक,
वित्त एवं लेखाधिकारी,
बेसिक शिक्षा, बलिया।
सेवा में,
वित्त नियंत्रक,
बेसिक शिक्षा परिषद,
उ0प्र0 प्रयागराज।
पत्रांकः लेखा/परिवेतन/ 10191) /2019-20 दिनांक : 25 - 11 - 2019
विषयः उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, बलिया द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, बलिया के ज्ञापन दिनांक 18.11.2019 का
संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उपर्युक्त ज्ञापन के माध्यम से संघ इकाई द्वारा यह अनुरोध किया गया है कि 7वें वेतन आयोग के अनुसार पुनरिक्षित वेतन के अवशेष के 50 प्रतिशत की द्वितीय किस्त का भुगतान शेष शिक्षा क्षेत्रों का भी 15 दिनों के अन्दर कर दिया जाय।
उक्त के सम्बन्ध में सादर अवगत कराना है कि जनपद यलिया हेतु मानक मद 53 में 350000000.00 मांग के सापेक्ष 244500000.00 का आवंटन प्राप्त था, जिसका भुगतान शिक्षा क्षेत्रों द्वारा प्रस्तुत सूचना (प्रथम आगत) के आधार पर धनराशि की उपलब्धता की सीमा तक 11 शिक्षा क्षेत्रों का कर दिया गया है। शेष 7 शिक्षा क्षेत्रों का भुगतान आवंटन प्राप्त होने की प्रत्याशा में स्थगित है।
उक्त के सम्बन्ध में अनुरोध है कि अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्र संo:
लेखा/परि०वेतन/990/2019-20 दिनांक 16.11.2019 द्वारा प्रेषित मांग पत्र में अंकित धनराशि आवंटित करने
की कृपा करें ताकि संगठन के उपर्युक्त मांगों की पुर्ति की जा सके।
भवदीय:-
(अमित कुमार राय)
वित्त एवं लेखाधिकारी,
बेसिक शिक्षा, बलिया।
पृष्ठांकन सं0 व दिनांक उपरोक्तानुसार
प्रतिलिपिः निम्नलिखित को सूचनार्थ प्रेषित।
1. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बलिया।
2. अध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद-बलिया।
वित्त एवं लेखाधिकारी,
बेसिक शिक्षा, बलिया।