सिद्धार्थनगर : गोरखपुर पुलिस ने बीएसए आफिस के खंगालें दस्तावेज
सीओ गोरखपुर कैंट ने बीएसए से कहा कि संदिग्ध शिक्षकों के अंकपत्र, प्रमाण पत्र व डिग्री के सत्यापन के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराए। संदिग्ध शिक्षकों के प्रमाण पत्र का सत्यापन कराने वाले लिपिक व डाक रिसीव कराने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मी का नाम भी पुलिस को दे। बीएसए ने शनिवार तक इन सभी ¨बदुओं की सूचना उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा यह कहां तैनात रहे, संदिग्ध शिक्षकों के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा। 24 सितंबर को एसटीएफ टीम ने गोरखपुर में फर्जी शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें बीएसए के स्टेनो हरेंद्र सिंह मुख्य आरोपित रहे।
पुलिस ने आरोप लगाया था कि बर्खास्त शिक्षकों को बहाल कराने के नाम पर हरेंद्र ठेका ले रहे थे। एसटीएफ टीम ने आरोपितों के खिलाफ गोरखपुर कैंट थाना में मुकदमा दर्ज कराया। जांच सीओ कैंट को मिली थी।