गोरखपुर : स्कूली बच्चों में होगी नन्हा कलाम की खोज
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुर । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के निर्देशन में क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र जिले के स्कूली बच्चों में ‘नन्हा कलाम की खोज करेगा। गांव-गांव के स्कूलों, ब्लॉक, तहसील व अंत में जिला स्तर पर विज्ञान से संबंधित प्रतियोगिताएं होंगी। www.nanhakalamgorakhpur.com पर ऑनलाइन पंजीयन सोमवार से प्रारंभ हो गया है। दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक पंजीयन होगा। इसके बाद ब्लॉक, तहसील व जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी।
प्रतियोगिताएं दो वर्गों होंगी। जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता 6 से 8 वी के बच्चों के लिए व सीनियर वर्ग की 9वीं व 10वीं के बच्चों के लिए होंगी। पहले चरण में ब्लॉक व तहसील स्तर पर विज्ञान संदर्भित बहु विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा होगी। इसमें दोनों वर्गों से पांच -पांच सौ प्रतिभागियों को अगले स्तर की परीक्षा के लिए चुना जाएगा। इसके बाद दोनों वर्गों के इन बच्चों की विज्ञान आधारित निबंध, प्रश्नोत्तरी, भाषण प्रतियोगिता तथा मॉडल प्रदर्शनी दिसंबर में आयोजित होगी।
यहां से दोनों वर्गों के 50-50 प्रतिभागी चुने जाएंगे। इनके बीच विज्ञान या नवप्रवर्तन मॉडल निर्माण, रीजनिंग टेस्ट, प्रोजेक्टर टेस्ट व लिखित परीक्षा के आधार पर प्रतियोगिता होगी, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए दोनों वर्गों से 15 प्रतिभागियों का चुनाव होगा। इसमें जूनियर से तीन व सीनियर वर्ग से दो प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रथम पुरस्कार के रूप में 21 हजार, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार व तृतीय पुरस्कार के रूप में 5100 रुपये नकद दिए जाएंगे। सांत्वना पुरस्कार के लिए 185 प्रतिभागी चुने जाएंगे, जिन्हें तीन-तीन हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सरकारी, एडेड व नॉन एडेड तीनों तरह के स्कूली बच्चे शामिल हो सकते हैं। तीनों चरणों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय ने बताया कि महान वैज्ञानिक व देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम को समर्पित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में जिज्ञासा उत्पन्न करना, आत्मविश्वास बढ़ाना, पहल करने की क्षमका का विकास, प्रश्न पूछने का साहस बढ़ाना, सृजनात्मकता का विकास, सौंदर्य, कला, सच्चाई व स्वच्छता के साथ देश के सच्चे नागरिक का निर्माण करना है।