मैनपुरी : प्रधानाध्यापक करें नेतृत्व क्षमता का विकास
यह बात मंगलवार को बीआरसी नगला जुला पर हुई एक दिवसीय प्रधानाध्यापक और एसएमसी अध्यक्ष की कार्यशाला में बीईओ रामशंकर कुरील ने कहीं। उन्होंने कहा कि शैक्षिक सुधार के लिए अभिनव प्रयोग जरूरी है, विद्यालय की प्रबंध समिति को गतिशील बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर अर¨वद चौहान ने कहा कि विद्यालय में प्रबंध समिति गठित है। उसे क्रियाशील बनाने के लिए सभी को प्रयास करने होगें। इसके लिए हम ज्यादा से ज्यादा से कार्यो में अभिभावकों, एसएमसी सदस्यों, मां समूह के सदस्यों को जोड़ें। इनका विद्यालय विकास योजना में सहयोग ले सकते हैं। प्रशिक्षक शैलेंद्र सिंह ने निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षक देवेंद्र सिंह, राजेश कुमार शर्मा, अनीता सिंह चौहान ने एसएमसी की संरचना, दायित्व, वित्तीय दायित्व, विद्यालय का सोशल ऑडिट, एमडीएम, विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की जानकारी दी। प्रशिक्षण में सर्वेश यादव, विवेक यादव, अवध पांडेय, कमलेश चौहान, अनीता भदौरिया, गीता यादव, रंजना पाण्डेय, प्रीती पांडेय, शिवानी यादव, मराल हरिकिशन, विनोद राजपूत, राजीव मिश्र, इंद्रा, राजकिशोर, नरेंद्र कालड़ा, प्रवीन दीक्षित, पंकज आदि उपस्थित थे।