संतकबीरनगर : देश को शिखर पर पहुंचाने में नेहरू का योगदान सराहनीय
मेंहदावल में भी हुआ कार्यक्रम: बाल दिवस पर पार्वती कन्या इंटर कालेज में छात्रओं द्वारा रंगोली बनाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। सभी ने चाचा नेहरू के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। संत बक्श सदानंद इंटर कालेज में प्रधानचार्य विजय मिश्र के देखरेख में प्रतियोगिता हुई। सांथा विकास खंड के गोपालपुर में भीमराव आंबेडकर स्कूल में 40 बच्चों को सम्मानित किया गया। नंदौर के मदरसा अलजमीयतुल होदा में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। बेलहर के बीएनएसएन राय एकेडमी में बाल दिवस मनाया गया।
प्राथमिक विद्यालय मटिहना में आयोजित कार्यक्रम ’ जागरण
रोटरी क्लब ने गोद लिया विद्यालय
बाल दिवस पर रोटरी क्लब द्वारा खलीलाबाद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मटिहना को गोंद लिया। सभी ने यहां साफ-सफाई करके स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक किया। संस्था के सदस्यों ने विद्यालय परिसर में पेयजल व्यवस्था, मिट्टी पटवाने के साथ ही भवन का सुंदरीकरण करवाने का जिम्मा लिया। इस दौरान उमाशंकर पांडेय, अध्यक्ष डा. डीएन पांडेय,पीएचएफ रामकुमार सिंह, महेश रुंगटा, कैलाश पति रुंगटा, नेहा सिंह, संयोगिता चौधरी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।