प्रयागराज : एक शिक्षिका पहुंची नहीं व दूसरी छुट्टी पर, स्कूल बंद
जासं,प्रयागराज : जसरा विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चामू में डेढ़ महीने बाद भी एक शिक्षिका नहीं पहुंचीं। दूसरी शिक्षिका ने छुट्टी ले लिया है, जिससे स्कूल बंद है।
इस स्कूल में दो शिक्षिकाएं रेखारानी और पुष्पा गिरि नियुक्त थीं। आठ अगस्त 2018 को जिला प्रोवेशन अधिकारी के कहने पर बीएसए ने पुष्पा को हटाकर राजकीय बाल गृह प्रयागराज से संबद्ध कर दिया। हालांकि, कहा जा रहा है कि किसी अधिकारी के कहने पर बीएसए को शिक्षक और शिक्षिका को संबद्ध करने का अधिकार नहीं है। वहीं, रेखारानी की ड्यूटी प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लगा दी गई। इससे स्कूल बंद हो गया। हंगामा होने पर 18 सितंबर-2019 को पुष्पा गिरि को राजकीय बालगृह से कार्यमुक्त कर दिया गया, लेकिन वह विद्यालय नहीं गईं। वहीं, विद्यालय बंद होने पर गांव के प्रमोद कुमार ने नौ अक्टूबर-2019 को आइजीआरएस किया। जिसे संज्ञान लेकर बीएसए ने दो नवंबर को रेखारानी को प्रतियोगिता से कार्यमुक्त करते हुए विद्यालय भेजा, लेकिन वह भी छुट्टी पर चली गईं। इससे स्कूल बंद है। बुधवार को यह मामला सोशल मीडिया पर छाया रहा