महराजगंज : चिह्न्ति करें कुपोषित बच्चे: डीएम
जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित किए जा रहे पोषाहार की मानिटरिंग कराई जाय कि गावों में पोषाहार का वितरण हो रहा है या नहीं।
आंगनबाड़ी कन्द्रों को जिलास्तरीय अधिकारियों को गोद लिए जाने की कार्रवाई भी की जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय ने बताया कि जनपद में कुल 24 गावों को सुपोषित के लिए चयनित किया गया है, जिसमें कुल 455 बच्चों में 354 कुपोषित तथा 101 अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण किया गया है। जिनके परिवार को 417 जाबकार्ड, 437 शौचालय, 449 राशनकार्डं के साथ 451 शुद्ध पेयजल से संतृप्त किया गया। शेष पर कार्य किए जा रहे हैं। इसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, एसडीएम सदर आर बी सिहं, प्रभारी चिकित्साधिकारी आर प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी केबी वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।